इन बॉलीवुड अभिनेताओं ने एक्टर बनने के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी

प्राइवेट जॉब में होने वाली परेशानियों से हर कोई वाकिफ हैं, इस जॉब में हमेशा संशय बना रहता है कि कंपनी आपको कभी भी बाहर कर सकती हैं। इसलिए ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं। सुकून भरी नौकरी और नौकरी ना जाने का भय इसके अलावा भी सरकारी नौकरी में कई तरह की सुविधाएं रहती हैं जिससे प्राइवेट नौकरी वाले लोग वंचित रह जाते हैं। सरकारी नौकरी मिलना काफी कठिन होता है, इसलिए जिनकी सरकारी नौकरी लग जाती हैं उनके लिए ये किसी लॉटरी से कम नहीं होता है।


लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपने जुनून को पूरा करने के लिए सरकारी नौकरी को ना कह दिया हो। सुनकर लग रहा होगा ना कोई पागल ही होगा जो हाथ में आई सरकारी नौकरी को ना कह दे। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक्टिंग के चलते अपनी नौकरियों को छोड़ दिया था।


शिवाजी साटम







Third party image reference

सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल CID तो सबको याद ही होगा इस सीरियल में एसीपी प्रद्युमन का डॉयलॉग कुछ तो गड़बड़ है काफी फेमस हुआ था। बता दें कि इस टीवी सीरियल में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर डेस्क पर बैठे थे। लेकिन उनको इस सरकारी नौकरी से ज्यादा एक्टिंग में दिलचस्पी थी। बशर्ते उन्होंने मनोरंजन जगत में अपना नाम कमाया और एक जाने-माने सितारे बने।


अमरीश पुरी













बॉलीवुड में जाने माने विलेन का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले अमरीश पुरी बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता में से एक रहे हैं। बता दें कि जब पहली बार अमरीश पुरी ने इस इंडस्ट्री में आने के लिए अपना स्क्रीन टेस्ट दिया था तो उसमें वो नहीं चुने गए थे। जिसके बाद उन्होंने “भारतीय स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” में नौकरी कर ली। लेकिन उन्होंने एक्टिंग से कभी भी अपना मन नहीं हटाया और समय के साथ वो एक्टिंग जगत में एक जाने-माने अभिनेता बने।


दिलीप कुमार








बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहेे जाने वाले दिलीप कुमार एक्टिंग में आने से पहले औंध पुणे में वो एक मिलिट्री कैंटीन चलाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और एक जाने-माने सितारे बन गए।