विंग कमांडर अभिनंदन अब बने फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, 6 महीने बाद फिर मिग-21 को लेकर आसमान में उड़े

विंग कमांडर अभिनंदन अब फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बन गए हैं. यानि अब वे पायलट्स को ट्रेनिंग दिया करेंगे. उन्होंने आज जिस मिग 21 बाइसन को उड़ाया वो भी ट्रैनर एयरक्राफ्ट है.


विंग कमांडर अभिनंदन ने आज करीब छह महीने बाद लड़ाकू विमान से उड़ान भरी. इस मौके को खास बनाने के लिए वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ उनके साथ कॉकपिट में मौजूद थे. मिग21 बाइसन से ही विंग कमांडर ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एफ16 विमान को मार गिराया था लेकिन इस डॉग फाइट में मिग21 भी क्रैश हो गया था.


विगं कमांडर अभिनंदन के साथ उड़ान भरने के बाद वायुसेना प्रमुख ने कहा, ''अभिनंदन के साथ मेरे तीन संयोग जुड़े हैं. पहला हम दोनों ने इजेक्ट किया. 1988 में मैंने भी विमान से इजेक्ट किया था. बाद में मुझे फ्लाइंग का मौका मिला था और आज अभिनंदन के साथ भी वैसा ही हुआ है. दूसरा संयोग यह है कि हम दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. तीसरा संयोग यह है कि मैंने अभिनंदन के पिता के साथ भी उड़ान भरी थी और अब इनके साथ भी उड़ान भरी है.''